कवर्धा, 09 फरवरी 2020। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा केन्द्र पीजी कॉलेज, करपात्री स्कूल सहित अन्य केन्द्रों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि कवर्धा में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के लिए कवर्धा में 5 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली 10 से 12 बजे और दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक होगी। कलेक्टर श्री शरण ने पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोजित प्रथम पाली का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि कवर्धा के 5 केन्द्रों में 2484 परीक्षार्थियों शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है। प्रथम पाली में 274 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। परीक्षा नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण कुमार सोनकर ने बताया कि परीक्षा की प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1001 में 647, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 02 में 397, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 03 में 309, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 04 में 540 और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 05 में 317 परीक्षार्थी शामिल हुए। निरीक्षण के दौरान कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।