भिलाई,,,,,प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ का ठेठवार यादव समाज महासभा का तृतीय बैठक भिलाई नगर मे आयोजित किया गया था । सर्व प्रथम श्री कृष्ण के तैल चित्र पर माल्यार्पण, द्वीपप्रज्वलित,आरती गायन कर किया गया ।अतिथियों का स्वागत पश्चात परिचय दिया गया ।सामाजिक समरसता बस्तर भ्रमण की अंतिम रूपरेखा बनाने व पूर्व तैयारी की जानकारी नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ ने विस्तार से जानकारी दी ।क्रमशः विचार आमंत्रित किया गया ।
सर्व प्रथम संतू लाल यादव ने अपना विचार रखे जिसमे बस्तर भ्रमण के उद्देश्य व सांस्कृतिक, समाजिक, आर्थिक, राजनीति पहलुओं को बस्तर क्षेत्र के स्वजातीय जनो की जानकारी संग्रहित करने का सलाह दिया ।वही नरेन्द्र यदु अध्यक्ष भिलाई नगर ने भोजन रसोइया एवं
सामाजिक जनो के सहयोग से बनाने का विचार रखे ,वही श्रवण यादव शिक्षक ने भी सामाजिक सदभावना के दृष्टिकोण से सहमति प्रदान करते हुए विचार रखे ।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि भोजन व्यवस्था सभी के सहयोग व 03 रसोइयो के द्वारा किया जायेगा ।बस स्लीपर पर आम सहमति बनी बस दुर्ग 05/11/22 दिन शनिवार को सुबह 5:30 पहुचेगी। सुबह 6:30 रायपुर पहुचेगी 7: 30 अभनपुर पहुचेगी । सुबह 09बजे धमतरी मे स्वजातीय जनो द्वारा स्वागत, स्वलपाहार 10 बजे चाराआमा बसंत यादव कृषि फार्म पहुचेगी स्वागत, स्वलपाहार पश्चात सुबह 11 से भानुप्रतापपुर प्रस्थान करेगी ।भानुप्रतापपुर मे स्वजातीय द्वारा स्वागत भोजन पश्चात दोपहर 02 से नारायणपुर के लिए प्नस्थान करेगी ।शाम 04 नारायणपुर से शाम 05 बजे कोंडागाँव से होते हुए जगदलपुर व दंतेवाड़ा मे रात्रि विश्राम ।
दिनांक 06/11/22
जागरण सुबह05 बजे
सुबह 06से 08तक स्नान व नास्ता ,8से 9:30बजे तक दन्तेश्वरी माता दर्शन 10बजे से बारसूर प्रस्थान (दोपहर का भोजन बारसूर मे ) सातधारा चित्रकोट रात्रि का भोजन व विश्राम जगदलपुर मे रात्रि का भोजन जगदलपुर स्वजातीय जनो द्वारा । रात्रि 08बजे से जगदलपुर स्वजातीय जनो से परिचय संवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम , सामाजिक चिंतन विचार विमर्श किया जायेगा ।
दिनांक 07/11/22 जागरण सुबह 0 5 बजे से
नास्ता 06 से 08 बजे
08 बजे से तीरथगढ़ भ्रमण भोजन तीरथगढ़ में, कुटुम्ब सर गुफा (अनुमति मिलने पर)
जगदलपुर वापसी
(रात्रि भोजन समय अनुकूल संभावित कोण्डागाव)
सर्वयादव से मुलाकात पश्चात रायपुर के लिए प्रस्थान के केशकाल होते हुए ।समय रहा तो केशलकाल मे सर्वयादव से मुलाकात । द्वितीय प्रस्ताव प्रत्येक राज मे युवा प्रकोष्ठ का गठन करने पर चर्चा हुआ ।जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया सभी राज प्रमुखो से निवेदन कर अतिशीघ्र युवा प्रकोष्ठ का गठन पूर्ण किया जावे । प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन से जिन जिलों में जिला ईकाई व राज युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है उनकी जानकारी दी गयी श्री रामसिंह यादव संरक्षक प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ को सामाजिक समरसता बस्तर भ्रमण हेतु अनुशासन प्रभारी बनाया गया ।शेष प्रभारी युवा प्रकोष्ठ द्वारा तय किया जावेंगा। प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद यादव के आभार द्वारा आभार प्रकट कर बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी।
उक्त बैठक में प्रदेश संरक्षक प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ श्री रामसिंह यादव भिलाई नगर ठेठवार समाज के संरक्षक शंकर यादव ,अध्यक्ष नरेन्द्र यदु, घनश्याम यादव , पूर्व अध्यक्ष खेमसिंह यादव ,युवा प्रकोष्ठ भिलाई नगर अध्यक्षा सत्येंद्र यादव, परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ ,सहसचिव वीरेन्द्र यदु ,प्रांतीय प्रवक्ता महासभा रोमशंकर यादव (पत्रकार),संतू यादव , सरोज यादव सचिव धमधाराज ,
श्रवण यादव (राज्यपाल पुरस्कार से चयनित शिक्षक) संजय यदु सरपंच पांडादाह, अध्यक्ष पांडादाह ठेठवार समाज, राजू यादव (शिक्षक),मानिक यादव ,चन्द्रेश ,कपिलनाथ,पुखराज,खिलेश्वर,मिथलेश,प्रेमनारायण, शरद,सूर्यकांत सचिव भिलाई नगर ,टकेश्वर ,जितेन्द्र यदु अथवा युवा प्रकोष्ठ धमधाराज ,दिनेश महासचिव धमधाराज युवा प्रकोष्ठ, निवेश यादव कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ धमधाराज, राजू यादव कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ भिलाई नगर ,महेश ठेठवार दुर्ग, गोविन्दा लखन यादव अध्यक्ष दुर्ग नगर , ऋषि यादव सहित स्वजातीय जन उपस्थिति थे ।
यह जानकारी प्रांतीय महासचिव नरोत्तम यदु ने दी है ।