खबर का असर ,,,पोस्टिंग घोटाले में प्रधान पाठक पोस्टिंग की फ़ाइलें भी खुलने लगी कईयों को नोटिस देने की तैयारी में शिक्षा विभाग,,,

रायपुर पीयूष मिश्रा। प्रदेश में शिक्षक प्रमोशन पोस्टिंग घोटाले के साथ-साथ अब प्रधान पाठक पोस्टिंग की फाईल भी खुल चुकी है। पोस्टिंग में संशोधन की आंच संयुक्त संचालक से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी से लेकर बाबू तक पहुंच रही है। डीपीआई ने इस मामले में जांजगीर DEO कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 ताराचंद पांडेय को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हालांकि खबरें हैं कि कई जिलों में इस तरह की गड़बड़ियां हुई है। लिहाजा अगर ये फाइल जांजगीर की खुली है, तो कई अन्य जिलों में इस तरह की फाईलें खुलेगी। लिहाजा कई जिलों के DEO और उनका कार्यालय जांच के दायरे में आयेगा। शिक्षा विभाग में प्रमोशन पोस्टिंग घोटाले पर हड़कंप मचा हुआ है।

यहां यह बताना लाजमी होगा कि शिक्षा विभाग में जो हड़कंप प्रमोशन घोटाले को लेकर चल रहा है उसकी कड़ियां नीचे बाबू स्तर से लेकर अधिकारी लेवल तक है और कहीं ना कहीं इंसर्टियों को उच्च स्तर पर संरक्षण प्राप्त हुई है ऐसा सूत्रों से ज्ञात हो रहा है और बात सिर्फ प्रमोशन घोटाले में ही समाप्त नहीं हो जाती आने वाले समय में विगत 2 दशकों से चल रही है अनुकंपा नियुक्ति के लेनदेन पर भी अब सवाल उठने लगे और इसका असर आने वाले कुछ दिनों में देखने को भी मिलेगा इसके तार भी नीचे से लेकर ऊपर तक जुड़े हुए हैं और खास तौर पर इसमें बाबू की संलिप्तता जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर कारगर हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *