महिलाओं के साथ आए दिन हो रहे सामाजिक अत्याचार खिलाफ आवाज उठाती फिल्म “अस्तवीरा” मैक्स प्लेयर अवं हंगामा ओटीटी में रिलीज की गई । फिल्म की बेहतरीन कंटेंट और लोकप्रियता को देखते हुए , छत्तीसगढ़ के कर्मा वीडियो वर्ल्ड ओटीटी प्लेटफोर्म में रिलीज किया गया है । महिला के न्याय की आवाज उठाती है फिल्म में मुख्य किरदार में है शशांक द्विवेदी , वर्षा डूबे , नीलम राम , मंदिरा नायक , विवेक चंद्रा। यह फिल्म एक शहर में अचानक हो रहे मर्डर से शुरू होती है , जिसकी कड़िया राज नाम के लड़के से जुड़ती नजर आती है। मर्डर , सस्पेंस , रोमांस , एक्शन से भरी यह फिल्म कहानी मैं रोमच से भरने के साथ साथ कई सवाल छोड़ जाती है। यह फिल्म कर्मा विडिओ वर्ल्ड ओटीटी प्लेटफार्म में देखने को मिलेगा ।