त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद जनप्रतिनिधियों से जनता की अपेक्षाएं भी बढ़ गई है क्योंकि चुनाव के समय जो वादे प्रतिनिधियों के द्वारा किए गए थे उसको लेकर जनता के बीच पहुंच सकता है कि कब तक इन कामों को पूरा कर लिया जाएगा ग्राम पंचायतों की मूलभूत समस्याएं सड़क पानी बिजली और शराब जैसे महत्वपूर्ण विषय है जिनको लेकर खासतौर पर महिला वर्ग अत्यधिक परेशान हैं परिणाम आने के बाद वस्तु स्थिति को जानने के लिए हम जब ग्रामपंचायत जड़ौदा पहुंचे तो वहां जनपद प्रत्याशी चंद्रकांत वर्मा जिन्होंने जीत दर्ज की है उनसे तो हाला की मुलाकात नहीं हुई उनके पिता जो कि कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता है और विगत 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित है उन्हीं की बदौलत उनके पुत्र ने अपने क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों में अपनी जीत: दर्ज की है उनके पिता चुवाराम वर्मा ने बताया कि हमारा परिवार जहां कांग्रेस पार्टी की 40 वर्षों से सेवा कर रहा है वही चुनाव लड़ने का मकसद गांव के लोगों को विकास की राह पर लाना है जिसके लिए हम कटिबद्ध हैं मेरा बेटा जिसे बड़े बूढ़ों युवाओं और महिलाओं का समर्थन प्राप्त हुआ है वह उन्हीं के लिए काम करेगा राज्य में भी भूपेश बघेल की सरकार है जो पूर्ण रूप से ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए ही बनी हुई है और उनकी सोच भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सदर करने की है कोई बड़ा काम यदि हमारे क्षेत्र में जनता की मांगों के अनुरूप आता है तो निश्चित तौर पर मैं खुद भूपेश बघेल से मिलूंगा और उसको अनुमोदन करा कर यह कार्यक्रम आऊंगा मैं आपके माध्यम से जनता को फिर से एक बार आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमने जो भी बातें हैं वादे किए हैं उसको जरूर पूरा करेंगे मेरे भूपेश जी से बहुत पुराने व्यक्तिगत संबंध है यदि कोई काम में बाधा आती है तो मैं जरूर उनसे मिलूंगा
हमने जो वादे किए हैं या घोषणा की है उसे जरूर पूरा करेंगे जनता की समस्याएं सड़क पानी बिजली और शराब इससे निजात दिलाने की कोशिश हम करेंगे -चुवाराम वर्मा
अमेरिकन गर्लफ्रेंड ने लगाया चूना,सोशल मीडिया में हुई थी दोस्ती ,ठग लिए ढाई लाख रुपये, पुलिस ने मामला...
गुजरात चुनाव विधानसभा प्रभारी कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत अहमदाबाद पहुँचे, चुनावी बैठकों व बूथ कार्यक्...
अक्षम अर्थशास्त्रियों द्वारा लिये गये तुगलकी आर्थिक निर्णयों के कारण बढ़ रही है बेतहाशा महंगाई: शोभा ...