हजरत सैय्यदशाह अली वली बाबा फायर ब्रिगेड छोटा पारा का उर्स 17 से,,,,,, बड़े शानों शौकत से मनाया जायेगा उर्स,,,,,

रायपुर। हर साल की तरह इस साल भी हज़रत सय्यद शाह वली बाबा फायर ब्रिगेड गांधी चौक छोटापारा का 43 वा उर्स पाक बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है । खादीमे अस्ताना जनाब शेख रहीम भाई ने बताया है कि 17 जून बरोज जुमा को शाम 4 बजे आस्ताने से संदल चादर निकाली जाएगी जो शहर का गश्त करते हुए मजार पहुंचेगी। बाद मगरिब को आस्ताने में चादर पोशी की रस्म अदा की जाएगी । दुआ खैर के बाद तबर्रुक तकसीम किया जाएगा । इसी दिन इशा की नमाज़ के बाद अल्हाज मौलाना मुकिमुल कादरी साहब और अल्हाज कारी मोहम्मद इमरान साहब की तकरीर होगी। मजार में उर्स पाक के दूसरे दिन 18 जून शनिवार को शाम 7 बजे से शमा महफ़िल होगी ।जिसमें न्याल बंधु एंड पार्टी की ओर से कववाली प्रस्तुत की जाएगी। उर्स पाक के तीसरे दिन 19 जून इतवार को सुबह 10 बजे कुल की फातिहा के बाद आम लंगर का इंतजाम रखा गया है । खादिमे अस्ताना जनाब रहीम भाई शमीम भाई और शेख निज़ाम ने उर्स पाक में शिरकत करने की बात बाबा के चाहने वालो से की है । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में हज़रत चांद शाह वली दरगाह के खादिम शेख रहीम भाई ने दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *