दिनाँक: 02-07-2022 रायपुर
आपको बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में सौदर्य प्रतियोगिता “जील मिस्टर/टीन/मिस/मिसेस 2022 ” का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन जील एंटरटेनमेंट के तत्वाधान में 18 जून 2022 को दुर्ग के एक निजी रिसोर्ट में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दिलाने हमने इस सफर की शुरुआत की है, जहाँ प्रवेश के हर जिले, गाँव, कस्बे से प्रतिभा को चुनकर उनकी एक अलग पहचान बनाने की दिशा में कार्य कर रहे है। जील एंटरटेनमेंट की पूरी टीम अलग अलग जिलों में जाकर सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन लिया। जिन प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा उन्हें फाइनल में आने का मौका मिला।
आयोजन में जील एंटरटेमेंट की फाउंडर मिस रिचिका जे ने अपनी टीम के साथ प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। सौंदर्य प्रतियोगिता के फाइनल के लिए 33 तिथियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता को तीन अलग कैटेगिरी में विभाजित किया गया था। 15, 17 व 18 जुलाई को दुर्ग के एक निजी रिसोर्ट अन्त्य श्री में आयोजन हुआ। फाइनल प्रतिभागियों का फिनाले राउंड के पहले 2 दिनों तक इन्हें प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे योग, जुम्बा, पर्सनल डेवलपमेंट, रेंप वॉक, टेलेंट राउंड, फोटो शूट आउटडोर एक्टिविटी, यूमिंग, पर्सनल केयर, तमाम चीजों का प्रशिक्षण दिया गया। आयोजन में प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश के बाहर से ट्रेनर हैदराबाद, नागपुर, मुंबई, पुणे, होशंगाबाद से छत्तीसगढ़ पहुंचे, जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देकर उनका आतम विश्वास बढ़ाया।
18 जून 2022 को शाम 7 बजे फिनाले राउंड का आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश भर से नामचीन बिजनेसमैन,फिल्म प्रोडूसर, फैमान जगत के सितारे सहित ख़ास मेहमान मौजूद रहे। शो के दौरान प्रभागियों के लिए मुंबई से ड्रेस डिज़ाइनर प्रियंका बोदनासे मुंबई से अपनी टीम के साथ पहुंची। नागपुर के प्रसिद्ध कोरियो ग्राफर अनमोल मुदलियार, प्रसिद्ध फोटो ग्राफर पुष्पक पसीने मौजूद रहे।
ग्रेड फिनाले के दिन प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में संपन्न हुआ। पहला राउंड पी आई, दूसरा ट्रेडिशनल राऊंड, तीसरा और अंतिम राउंड वेस्टर्न रॉउंट व्हा, जिसमे प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता चार केटेगिरी में शमन्त्र हुई, जिससे दीत रूद्रगिरी में 12-16 आयु वर्ग) पिद्य/ तिसेस / निस्टर 2022 अलग-अलग वर्गों में विजेताओं का धान किया गया। प्रतियोगिता महती भूमिका में बैठे प्रदीप पाली ( बरकत प्रोडक्शंस मुंबई), नवनीत ग्रोवर, कुमार ने अपना निश दिया। परियागिता के दौरान विजेताओं का चयन करना काफी बुनोती भरा रहा क्योंकि प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन प्रतियोगिता में जीत हार होना तो निश्चित है यहाँ पर निर्णायकों ने अपनी कुता का देते हुए विजेताओं का यन किया। प्रतियोगिता में विजेताओं की जानकारी इस प्रकार है।
कीर्ति क्षत्रिय (विजेता)
2 अस्मिता देवांगन (फर्स्ट रनर अप ))
सचदेवा ( रनर अप)
मिस कैटेगिरी :
•1 सुहानी मित्रा (विनर)
2 करुणा साहू (फर्स्ट रनर अप ) 3 तनीषा शर्मा (सेकंड रनर )
मिस्टर केटेगिरी :
1 रौनक बजाज (विनर)
- भूपेंद्र कुमार (फर्स्ट रनर अप )
देवो गांगुली (सेकंड रनर अप
गिज कैटेगिरी:
- अम्बिका मिश्रा (विनर), सोनाली सिन्हा (विनर)
2 मनप्रीत कौर (फर्स्ट रनर अप )
3 नेहा शर्मा (सेकंड रनर अप )
प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को यहाँ उपस्थित मेहमानो, निर्णायकों द्वारा ट्रॉफी, सैश, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन जील एंटरटेनमेंट की फाउंडर मिस रिशिका जे. के निर्देशन में हुआ। आप सभी के सहयोग से हम छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैशन की दुनिया में पहचान दिलाने निरन्तर प्रयासरत रहेंगे। पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि सौदस प्रतियोगिता का आयोजन का प्रकाशन अपने चैनल, समाचार पत्र में करने का कष्ट करे ।