स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हो रहे हर स्तर पर निर्माण कार्य जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन से गौरेला-पेंड्रा -मरवाही स्वच्छ जिला की ओर अग्रसर

गौरेला -पेंड्रा- मरवाही अंतर्गत सम्पूर्ण जिले में स्वच्छता को लेकर व्यक्तिगत स्तर से सामुदायिक स्तर पर निर्माण कार्य कराए जा रहे है जिले में 159 सामुदायिक शौचालय पूर्ण ,फेज 2 में 6197 नवीन व्यक्तिगत शौचालय,जिसमे2372 पूर्ण भी करा लिए गए है शेष 28 फरवरी तक पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंर्तगत148 शेड निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया गया है जल्द ही साईकल वितरण का कार्य किया जाकर इस पर प्रगति लाया जा रहा है तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत समस्त जल निकासी जगहों में तरल प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है जिले में दिव्यांग 235 व्यक्तिगत शौचालय ,एवं 6 सार्वजनिक शौचालय भी बनाये गए है।आगन्तुको के लिए 2 हाईवे शौचालय दुकान सहित भी बनाये गए है जिसका संचालन कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी जी के निर्देश पर स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्वालम्बी बनाने हेतु दिया गया है सम्पूर्ण जिले में समय समय पर परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे जी के निर्देश पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाता है। कलेक्टर के निर्देशानुसार समस्त पर्यटन स्थल,शासकीय परिसर,सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने हेतु आम जनों को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार करने की अपील की गई है ताकि सम्पूर्ण जिला स्वच्छता की ओर अग्रसर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *