मुख्यमंत्री ने भगवान राजीव लोचन की पूजा-अर्चना कर
प्रदेश की खुशहाली की कामना की
रायपुर, 09 फरवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजिम के भगवान राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके साथ धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, वाणिज्य कर मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, अभनपुर विधायक श्री धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक श्री अमितेष शुक्ल, सिहावा विधायक लक्ष्मी धु्रव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।