पेंड्रा
नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही आज आएगा अस्तित्व में।…प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी।…प्रदेश के मुखिया विधिवत क्षेत्र की जनता को देंगे जिले की सौगात।…गुरुकल परिसर में उदघाटन समारोह का कार्यक्रम।…भूपेश बघेल,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू समेत कई दिग्गज करेंगे कार्यक्रम में शिरकत।…भूपेश बघेल और अजीत जोगी एक मंच में आएंगे नजर।…