रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से कशमकश चालू हो गई है हालांकि चुनाव में भी डेढ़ वर्ष का समय बाकी है लेकिन सभी राजनेता और छत्तीसगढ़ में सभी पार्टियां चुनाव की कवायद में जुटी हुई है इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं है महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को सहयोग प्रदान कर रही हैं ।https://youtu.be/0o7WRk44Sj0
छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम ने बड़ी बेबाकी से सवालों का जवाब देते हुए लेखवीर न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं कर्मठ और क्रियाशील है उन्हें जो भी कार्य प्रदान किया जाता है वह उसका निर्वहन बखूबी रूप से करती है और आज अगर छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष में बात करें तो कांग्रेस की जो 71 सीटें आई हैं उसमें महिलाओं का भी बड़ा योगदान है *अध्यक्ष होने के नाते समय-समय पर थोड़ा कड़ा होना पड़ता है इसे अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए पर हमारी महिलाएं और छत्तीसगढ़ की मेरी बहनें इसे अन्यथा लेती भी नहीं है एआईसीसी से जो भी निर्देश मुझे प्राप्त होता है मैं चाहे छत्तीसगढ़ में रहूं या कहीं भी उसका पालन अक्षरशः छत्तीसगढ़ की मेरी बहनें करती हैं* और 2023 की तैयारियों में हम अभी से जुट चुके हैं इसलिए मैंने जो बैठक ली है और उसमें सभी जिलों के महिला पदाधिकारियों से व्यक्तिगत चर्चा की है और उन्हें साफ तौर पर कहा है की बूथ लेवल तक महिलाओं की उपस्थिति होनी चाहिए प्रत्येक बूथ में 5 कार्यकर्ताओं की टीम काम करनी चाहिए,क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगर प्रदेश के लिए मेहनत कर रहें हैं तो हमें भी उनका साथ देना चाहिए वैसे भी ये टीम वर्क है भूपेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने के लिए पौने 4 सालों में बहुत काम किया है उन्होंने हमें प्रतिनिधित्व तो दिया ही है एक सम्मानजनक जीने की राह भी दिखाई है। और ये पार्टी लाइन का काम है और हम सभी को इस को करना है और 2023 में पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनानी है ।