शासकीय माध्यमिक शाला चंगोराभाठा के छात्र छात्राओं को स्कूल ड्रेस वितरण,,,,,,,

रायपुर,,शासकीय माध्यमिक शाला शहीद वीर नारायण चौक चंगोराभाठा जिला रायपुर में कक्षा 6वी से 8वी तक के सभी 300 से अधिक छात्र छात्राओं को एक एक जोड़ी सफेद स्कुल ड्रेस का वितरण किया गया है यह कार्य श्री रामकिसुन देवगन के अगुवाई में अपने मित्रगण श्री उत्तम देवांगन श्री अजय अतवार श्री ऋषी वर्मा श्री रामावतार देवांगन श्री ओंकार देवांगन श्री कमाता देवांगन श्री योगेश देवांगन के सहयोग से मिलकर किया गया इस कायक्रम में स्कूल के अध्यक्ष श्री मोहनलाल वर्मा श्री चंदेली जी प्रधान पाठक श्रीमती शोभा वर्मा एवम अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थिति रहे

गौरतलब है कि शासन द्वारा शासकीय स्कूल में छात्र छात्राओं को नीला कलर का स्कूल ड्रेस निःशुल्क वितरण किया जाता है किंतु सफेद ड्रेस नही दिया जाता है जिस पर स्कूल अध्यक्ष श्री मोहनलाल वर्मा एव प्रधान पाठक श्रीमती शोभा वर्मा द्वारा श्री रामकिसुन देवांगन के सामने छात्र छात्राओं को सफेद स्कूल ड्रेस देने सम्बन्धी प्रस्ताव रखा गया जिसे देवांगन जी अपने साथियों के साथ मिलकर आज पूर्ण किया

स्कूल के प्रधान पाठक श्रीमती पाठक ने बताया कि इसके पूर्व दिनांक 23 -06 -2022को श्री रामकिसुन देवांगन जी के माता पिता द्वारा प्राथमिक शाला श्री रामनगर चंगोराभाठा दक्षिण पश्चिम के छात्र छात्राओं को जूता मोजा टाई बेल्ट का वितरण किया गया है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है इसी सेवा भाव को देखकर उमीद से रामकिसुन जी के सामने यह प्रस्ताव रखा जो आज पूर्ण हुआ बच्चों में बहुत ही खुशी का माहौल है तथा छात्र छात्राओं के माता पिता भी बहुत प्रशन्न है इस सराहनीय कार्य के लिए मैं उन्हें और उनके मित्रगण को ह्रदय से अभिवादन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *