28 को रिलीज होगी हॉरर और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म “बेरा एक अघोरी” नागपुर और राजनांदगांव के बॉर्डर में हुई है शूटिंग,,,,

रायपुर। धीराल इंटरटेनमेंट की प्रस्तुति हिंदी फिल्म “बेरा एक अघोरी” हॉरर और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इसकी शूटिंग नागपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बॉर्डर में की गई है। फिल्म के लेखक शक्ति वीर धीराल हैं। म्यूजिक प्रेम शक्ति ने दिया है। सिनेमेटोग्राफी रोशन खाडगी ने की है। फिल्म 28 अप्रैल को पैन इंडिया रिलीज होगी। प्रोड्यूसर राजू भारती और डायरेक्टर प्रेम घीराल ने बताया, फिल्म मनोरंजन के साथ अच्छा मैसेज देने वाली है। इसकी कास्टिंग का हमने काफी ध्यान रखा है। लोकेशन रियल्स्टिक हैं ताकि दर्शक सीधे कनेक्ट हो सकें।

इन्होंने निभाई है भुमिका

प्रेम धीराल, शक्ति वीर धीराल, हीना पांचाल और प्रजक्ता सिंधे। इसके अलावा अन्य कलाकारों ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

परछाई से डरने लगी थी

अभिनेत्री प्रजक्ता सिंधे ने कहा, कोविड के बाद पहली हॉरर मुवी आ रही है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे अपनी परछाई से डर लगने लगा था। जब आप किसी फिल्म में अभिनय कर रहे होते हैं तो कई बार फिल्मी दुनिया वास्तविक महसूस होने लगती है।

डायरेक्शन के लिए विजन जरूरी

प्रेम धीराल ने बताया, बतौर डायरेक्टर मेरी यह पहली फिल्म है। हालांकि मैंने दो फिल्मों में अभिनय किया है। वही अनुभव मुझे डायरेक्शन में काम आ रहा है। वैसे भी शुरुआत कहीं से तो होनी चाहिए। डायरेक्शन के लिए एक्सपीरियंस से ज्यादा विजन की जरूरत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *