जन शिक्षण संस्थान रायपुर ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया”

15 अगस्त 2022 रायपुर,

जन शिक्षण संस्थान रायपुर ने स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष जो कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं इस कड़ी के अंतर्गत मून लाइट शिक्षण समिति, रायपुर के प्रांगण से जन शिक्षण संस्थान, रायपुर एवं मून लाइट शिक्षण समिति के सभी स्टाफ़, छात्र-छात्राएं तथा शंकर नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जिसके अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय श्रीवास्तव पूर्व रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, श्री किशोर महानंद इत्यादि उपस्थित होकर तिरंगा यात्रा गगनभेदी नारो के साथ का प्रारम्भ किया गया।

यह यात्रा मून लाइट शिक्षण समिति के प्रांगण से प्रारम्भ होकर शंकर नगर टर्निंग पॉइंट चौक होते हुए बॉटल हाउस, जन शिक्षण संस्थान रायपुर के कार्यालय से होते हुए वापस स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई, ततपश्चात शाला के सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का भारत सरकार से प्राप्त 52 पृष्ठों का डिजिटल मटेरियल को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन जन शिक्षण संस्थान रायपुर के निदेशक श्री अतुल सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में बताया कि हमारे पूर्वजों ने इस विभाजन के दौरान में कैसी त्रासदियां झेली हैं और उस समय के हिंसाओं और घटनाओं का भी स्मरण कराते हुए बताया कि हमें आज़ादी कैसे मिली है और हमारे भाईचारे के बीच कैसे अंग्रेजों ने खाई बनाकर हिंदुस्तान और पाकिस्तान को अलग कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 15 अगस्त 2022 यानी सोमवार के दिन 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत में आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी कई दिन से चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि इसकी तैयारी के अंदाजे से ही आप पता लगा सकते हैं कि इस बार घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक 24 घंटे झंडा फहराने का आह्वान प्रधानमंत्री जी ने किया हैं। और अगले 25 सालों में यानि भारत के स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करना है।

कार्यक्रम में उपस्थित श्री किशोर महानंद ने कहा कि ये तो हम सभी जानते हैं कि कई दशकों की लंबी लड़ाई और लाखों बलिदानों के बाद हमको आजाद हवा में सांस लेने का मौका मिला है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को याद करके उन्हें श्रदांजलि दी जाती है। 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जहां हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है। वहीं हम सब विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन के लिये भी एकत्रित हुए हैं।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित मून लाइट शिक्षण समिति के संचालक श्री संजय चौबे जी द्वारा किया गया और जन शिक्षण संस्थान, रायपुर द्वारा निर्मित सेल्फी पॉइंट पर मुख्य अतिथि से लेकर स्कूल के छात्र छात्राओं ने तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी खिंचवा कर राष्ट्रभक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *