रायपुर,। आज रायपुर के इनरव्हील क्लब
ऑफ रायपुर ग्रेटर जिसकी प्रेसिडेंट साक्षी जैन और सेक्रेटरी
पूजा जैन है द्वारा रीजनल कैंसर अस्पताल मेकाहारा में 2 मॉनिटर और 12 ओरफिट ज़ो की कैंसर मरीज़ों के लिये जीवनदायी प्रदान किए गये.
कुछ दिन पूर्व ही डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन द्वारा ऑफिशियल
विज़िट सम्पन्न हुआ. विजिट के दौरान क्लब सदस्यों के द्वारा महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट्स किये गये और सभी गतिविधियों का चेयरमैन द्वारा निरिक्षण किया गया और डिस्ट्रिक्ट 326 की चेयरमैन टी. चिरंजीवी द्वारा सभी ऑफिस बेअरर्स और सदस्यों को वर्ष भर होने वाले कार्यो को किस तरह सुचारु रूप से किया जाये उसके लिये दिशा निर्देश दिए गये. साथ ही महिला वार्ड में प्रोटीन फूड पैकेट्स का वितरण किया गया.
क्लब द्वारा माना के बलॉसम स्कूल में बच्चो के लिए स्कूल परिसर में शेड बनाया गया और साथ में वॉटर फिल्टर लगाया गया. स्कूल में बच्चो को ड्रॉइंग सामग्री वितरित की गयी. बच्चो ने कल्चरल प्रोग्राम प्रस्तुत किया. प्रॉजेक्ट्स निरीक्षण के पश्चात होटल ललित महल में बिज़नेस सेशन सफ़लतापूर्वक संपन्न हुआ.