रायपुर। अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद पटेल 20 सितंबर को राजधानी रायपुर के मोती बाग स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता लेंगे। छत्तीसगढ़ में नई राजनीति पार्टी अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी का गठन किया जा रहा है। और छत्तीसगढ़ में इस पार्टी से सरकार बनाएंगे।
अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और जनता को वादा कर रहे हैं कि हमारी सरकार आने पर हम देश में असमान शिक्षा व्यवस्था को दूर करते हुए समान शिक्षा व्यवस्था लागू करना। *देश से 300% बेरोजगारी दूर करना एवं न्याय व्यवस्था को दुरुस्त करके जनता को राहत देंगे।
20 सितंबर को प्रदेश भर से ज्यादा से ज्यादा लोग राजधानी रायपुर आएंगे। प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के बाद प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार भव्य स्वागत होगा।
प्रेसवार्ता में अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारीगण में महासचिव श्री ओमप्रकाश रात्रे, उपाध्यक्ष श्री साहेब लाल बंजारे, कोषाध्यक्ष श्री खम्हन यादव, सचिव श्री सुशील कुमार, महामंत्री श्री नरेंद्र पैकरा, प्रवक्ता श्री रामप्रताप मनहरे, कानूनी सलाहकार श्री रेशम लाल कैवर्त्य, राजनितिक सलाहकार श्री बंशी बंजारे, तामरस धीवर, यदुनाथ वर्मा, सुधीर साहू, चमन लाल साहू, श्यामलाल कैवर्त्य, केशव धीवर, लाला साहू,मालिक राम वर्मा, ओमप्रकाश यादव शामिल होंगे।