– नक्सली
दिनांक 18/07/2020
स्थान राजनांदगांव छत्तीसगढ़
संवाददाता प्रवेश सारथी मो 9907404010
राजनांदगांव– राजनांदगांव जिले के धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र औंधीं थाना के बोगाटोला-दोड़के मे आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई दोनों तरफ से आधे से 1 घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। पुलिस उसको हावी होता देख नक्सली भाग खड़े हुए घटना उस समय की है जब जिला पुलिस बल डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त टीम जंगल में सर्चिंग करने के लिए निकली थी और फोर्स को आते हुए देख नक्सलियों ने फायरिंग की जिसमें नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की फोर्स को हावी होता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए और उसके बाद जब आस पास की तलाशी ली गई तब घटनास्थल से पीट्टू भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की चीजें हैं और नक्सली साहित्य बरामद किया गया एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल पर लगभग 12 से 15 नक्सली थे जो वहां से भाग खड़े हुए वहीं एसपी ने कहा कि हमारे जवान सभी सुरक्षित हैं और सर्चिंग के बाद थाने लौट आए हैं साथ ही एसपी ने यह भी संभावना जताया कि कहीं ना कहीं फायरिंग में नक्सली घायल हुए हैं राजनंदगांव पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में सफलता मिली है जिसमें भारी मात्रा में नक्सलियों के समान जब्त किए हैं।जिला पुलिस बल द्वारा लगातार बारिश के मौसम में भी जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है और नक्सलियों के मांद में घुसकर यह ऑपरेशन पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
बाईट-1– जितेंद्र शुक्ला (एसपी,राजनांदगांव)