मुंगेली कलेक्टर ने ली विकासखण्ड मुंगेली में संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो की क्लास अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यो के प्रति बिफरे कलेक्टर

मुंगेली कलेक्टर ने ली विकासखण्ड मुंगेली में संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो की क्लास
अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यो के प्रति बिफरे कलेक्टर
कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिले के विकासखण्ड मुंगेली में संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के प्राचार्य की क्लास लेकर कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यो के प्रति अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और परीक्षा परिणाम में वृद्धि करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्कूलों के रखरखाव, साफ-सफाई, परीक्षा परिणाम, अनुशासन बनाए रखने में प्राचार्यो की अहम भूमिका होती है। उन्होने अपनी भूमिका का निर्वहन अपने पद के अनुरूप करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने कक्षा 10वीं में गणित और अंग्रेजी तथा कक्षा 12वीं की भौतिकी, रसायन और अंग्रेजी विषयों के शिक्षकों को और अधिक मेहनत करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि आगामी 10वीं बोर्ड परीक्षा 2 मार्च और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से प्रारंभ होगी। उन्होने कहा कि परीक्षा के लिए मात्र 20 दिन शेष है, उन्होने इस अवधि में अधिक से अधिक बच्चों को लगन के साथ नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करने हेतु प्राचार्यो को निर्देश दिये। उन्होने पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर और अधिक ध्यान देने और उनके लिए अतिरिक्त क्लास आयोजित करने के भी निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए छुट्टी की अवधि में भी शाला का संचालन करने के निर्देश दिये। ताकि पढ़ाई में कमजोर बच्चे भी अपने पढ़ाई के स्तर में सुधार कर सकें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज ने हम होंगे कामयाब के तहत हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के तिमाही और अर्द्धवार्षिकी परीक्षा के परीक्षा परिणामों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उन्होने कलेक्टर के निर्देशों को अमल करने की बात कही। इस अवसर पर मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकांत चार्ली ठाकुर, विकासखण्ड मुंगेली में संचालित सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *