रायपुर| राजधानी के चौबे कॉलोनी में स्तिथ मोदी हॉस्पिटल में एक दिवसीय BMD टेस्ट का आयोजन किया गया था| BMD बीएमडी टेस्ट का उद्घाटन भगवान अग्रसेन की प्रतिमा में पुष्प चढ़ा कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुमन मित्तल कार्यक्रम के अध्यक्ष अग्रवाल समाज के संरक्षक सीतारामी अग्रवाल और अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल की उपस्थिति महिला मण्डल प्रभारी कैलाश मुरारका ने किया|
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष किरण अग्रवाल और महामंत्री ममता अग्रवाल तथा चौबे कालोनी मोहल्ला समिति संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया|
कैलाश मुरारका ने बताया की समय-समय पर कैम्प का आयोजन कर जन जन तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने की बात कही|
कैंसर की रोकथाम, बीमारी के पहले कैसे कर सकते : डॉ. सुमन मित्तल
डाक्टर सुमन मित्तल ने बताया की कैंसर की रोकथाम, बीमारी के पहले कैसे कर सकते है, बारीकी से कैंसर के प्रत्येक बिंदु पर प्रकाश डाला और वैक्सीन लगवाने से भी 80% का लाभ के बारे में डिटेल बताने के बहुत अच्छे से, बड़े लेबल में कैंसर की रोक थाम की जा सकती है|
डाक्टर अंजना मोदी ने कहा की विटामिन D और हडियो में कैल्सिम की कमी को कैसे दूर करे उसकी डिटेल में जानकारी दी और आज 200लोगो का निशुल्क परिक्षण किया गया सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने महिला मंडल की भूरी भूरी प्रशंसा की और आयोजन के संबंध में के कहा कि इस प्रकार के कैंप होते रहना चाहिए|
संरक्षक सीताराम ने मकर सक्रांति की बधाई दी और कहा की यह कार्यक्रम बहुत हि सफल रहा है ए कार्य 10 वर्ष पहले चालू होना था
कार्यक्रम की जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख प्रीति अग्रवल ने दी| ज्योति अग्रवाल, और रंजना संघी ने पुनः कहा की कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ममता अग्रवाल ने किया चौबे कॉलोनी मोहल्ला समिति के अशोक अग्रवाल रमेश अग्रवाल अरुण अग्रवाल दीपक अग्रवाल अग्रवाल महिला मंडल की तरफ से मधु अग्रवाल शशि अग्रवाल प्रीति अग्रवाल ज्योति अग्रवाल मंजू अग्रवाल रचना अग्रवाल अग्रवाल सभा के तरफ से योगी, सुभाष, मनीष राम अग्रवाल, उपस्थित रहे अंत में धन्यवाद ज्ञापन चौबे कॉलोनी से रमेश अग्रवाल ने दिया अतिथियों को स्मृति चिन्ह डॉ सुमन मितल को अग्रवाल महिला मंडल की तरफ से दिया गया डॉ अंजना एक्स मोदी को स्मृति चिन्ह चौबे कॉलोनी मोहल्ला समिति के लोगों ने दिया सीताराम अग्रवाल जी को अग्रवाल सभा के प्रभारी कैलाश मुरारका ने स्मृति चिह्न दिया, विजय अग्रवाल को युवा मंडल के लोगों ने स्मृति चिह्न दिया और अंत में राष्ट्रगान का कर कार्यक्रम का समापन किया गया|