ग़रीबों के आवास बनने में रोड़ा बनी सरकार के ख़िलाफ़ कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जी और राजनांदगाँव के दिगाज भाजपा नेता भी मौजूद रहे। भूपेश बघेल की सरकार ग़रीबों के आवास नहीं दे रही है और उनके आवास से उन्हें वंचित रखी हुई है।
मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राजनांदगांव शहर के ईमाम चौक के समीप धरना प्रदर्शन किया और राज्य सरकार को कई मामलो मे घेरते हुए प्रदेश के गरीब तबके के 16 लाख परिवारों के प्रधानमंत्री आवास छिनने का आरोप लगाया है।
मोर आवास मोर अधिकार योजना को लेकर राजनांदगांव शहर के ईमाम चौक में धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की है। इस अवसर पर भाजपा ने प्रधानमंत्री आवास के रुके हुए मामलों को उठाया और भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास,योजना अन्तर्गत केंद्र सरकार अपने हिस्से का 60 फीसदी राशि हितग्राहियों को भेज रही है। लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से का 40 फीसदी राशि नहीं दे रही है। जिससे गरीब लोगों को अपना मकान बनाने में दिक्कत आ रही है। इस मौके पर गणेश शंकर मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर प्रदेश के 16 लाख परिवारो का प्रधानमंत्री आवास छिनने का आरोप लगाया है ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोर आवास मोर अधिकार के तहत
मुख्यमंत्री ने नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है । ज्ञापन सौपने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रैली के शक्ल में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, सहित सैकड़ों की संख्या में आवास योजना से वंचित हितग्राही शामिल हुए