रायपुर,,,, पियुष मिश्र,,,,सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियाज़ गॉट टैलेंट का बहुप्रतीक्षित नया सीज़न जल्द ही वापसी करने जा रहा है और ऐसे में इस शो को लेकर सभी का रोमांच साफ नजर आ रहा है। इस शो के ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं, जिसमें सभी बेमिसाल परफॉर्मर्स को अपना टैलेंट दिखाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
इंडियाज़ गॉट टैलेंट ने हमेशा उभरते परफॉर्मर्स को एक राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराया है। चाहे आप शानदार डांसर हों या एक मनमोहक सिंगर, एक होश उड़ा देने वाले जादूगर हों या फिर किसी अनोखे टैलेंट से नवाजे गए कोई गिफ्टेड इंसान हों, इंडियाज़ गॉट टैलेंट के ऑडिशंस में आप सभी का खुले दिल से स्वागत है।
कोलकाता में 28 मई से ऑडिशन्स की शुरुआत हो रही है, जिसके बाद दिल्ली में 4 जून को और मुंबई में 11 जून को ऑडिशन होंगे। यदि आपके पास ऐसा अनोखा टैलेंट है, जो स्पॉटलाइट का हकदार है, तो अपनी तारीख तय कर लीजिए और अपने शहर में ऑडिशन्स के लिए पहुंच जाइए। ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए आप सोनी लिव ऐप भी डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं।
यहां देखिए इस शो का प्रोमो :
https://www.instagram.com/reel/CsbZzFHtziZ/?igshid=NjFhOGMzYTE3ZQ==
तो फिर मंच सज चुका है और सारा देश अगले बड़े स्टार को देखने के लिए उत्साहित है। क्या आप वो स्टार हैं? इस रोमांचक सफर का हिस्सा बनने का मौका हाथ से ना जाने दीजिए!