श्री अग्रवाल सभा एक अभिनव प्रयास करने जा रहे हैं आयकर जीएसटी प्रकोष्ठ सहयोग से जहां न जाए बैलगाड़ी वहां जाए सीएम के गाड़ी,,,,

रायपुर –अग्रवाल सभा के सलाहकार सदस्य कैलाश मुरारका एवं सी.ए. प्रकोष्ठ के गोपाल अग्रवाल सी.ए. द्वारा एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज भारत सरकार के बजट पर एक दिवसीय बजट पर चर्चा के कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11 बजे दीप प्रज्जवलित कर विधिवत किया गया। इस दीप प्रज्जवलन में अग्रवाल से प्रमुख जे. पी. अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सतपाल अग्रवाल, विशम्भर अग्रवाल, अग्रवाल समाज के महामंत्री मनमोहन अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। दीप प्रज्जवलन के बाद अतिथियों का पुष्पहार से अरूण अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सीमा तायल का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर युवा उद्यमी प्रियंका अभय गोयल, आशीष सराफ ओड़िसा बंगाल कैरियर का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर कैलाश मुरारका और गोपाल अग्रवाल ने बजट में चर्चा के लिए सी. ए. डॉ. आर. के. अग्रवाल ने पूरे बजट का निचोड़ प्रस्तुत किया । उसकी समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि यह बजट एक विकासशील बजट है तथा पूरे देश को मजबूती प्रदान करेगा। इस अवसर पर सी.ए. रवि अग्रवाल ने इस बजट के आयकर के प्रावधानों की विस्तृत चर्चा की। आयकर की सीमा को 7 लाख रूपये तक बढ़ाया जाना देश की नई दिशा प्रदान करेगा तथा छोटे और मंझोले श्रेणी के व्यापारियों को बहुत मदद करेगा। अन्य वक्ता सी.ए. भावेश मित्तल ने जी.एस.टी. प्रावधानों पर कहा कि कई धाराएं सरल कर दी गई है तथा इसे एक प्रगतिशील बजट बताया गया । अंतः में धन्यवाद ज्ञापन संजय अग्रवाल (पहलवान) किया और सभी स्वल्पाहार के लिए निवेदन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *