दिनांक 7 मार्च 2023, मंगलवार को फाल्गुन पूर्णिमा की संध्या पर श्री राष्ट्रीय करणी सेना छत्तीसगढ़ द्वारा महादेव घाट रायपुर में होलिका दहन के पावन दिवस पर चौथी बार लगातार “खारुन गंगा मैया एवं हटकेश्वर महादेव” की महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज सिंह शेखावत की होगी विशेष उपस्थिति साथ ही रायपुर के भजन सम्राट लल्लु महाराज के सुमधुर कण्ठ से प्रस्फुटित भजनों की लगेगी झड़ी।
आयोजन प्रमुख श्री राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि वे करणी सेना की पूरी टीम व सनातन प्रेमी बंधुओं के साथ प्रत्येक माह की पूर्णिमा की संध्या को इस महाआरती का आयोजन गत 3 महीनों से निरंतर करते आ रहे हैं इस बार चौथी बार यह महाआरती आयोजित की जा रही है।
श्री तोमर ने बताया कि बनारस की तर्ज़ पर यहाँ भी गंगा आरती का आयोजन प्रारंभ किया गया है जो कि निरंतर 3 महीनों से होती आ रही है। यह आयोजन 8 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हुआ, जिसके बाद 6 जनवरी 23 तत्पश्चात् 5 फरवरी 23 को यह आयोजन भव्य रूप में सम्पन्न हुआ था। इस बार यह आयोजन निरन्तर प्रकिया में चौथी बार फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर सम्पन्न होने जा रहा है। उक्त अवसर पर फूलों से होली खेलने का विशाल रंगारंग कार्यक्रम भी होगा संपन्न।
श्री राष्ट्रीय करणी सेना छत्तीसगढ़ ने सभी श्रद्धालुओं से पूर्णिमा की संध्या 5 बजे से 7 मार्च 2023 को महादेव घाट रायपुर में उपस्थित होकर इस महाआरती में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।