धमतरी,,, गोविंद साहू….
.नगर निगम धमतरी में सामान्य सभा की बैठक आयोजित किया गया था….जिसके बाद बजट पेश होना था…..लेकिन विपक्षी भाजपा पार्षदो के भारी हंगामा के चलते बजट पेश नही हो पाया….वही हंगामा से नाराज होकर महापौर सदन छोड चले गए…..अब बजट 17 अपै्रल को पेश किया जायेगा….दरअसल नगर निगम में बजटसे पहले प्रश्नोत्तरी चल रही थी……इस दौरान विपक्षी पार्षद जमकर हंगामा करने लगे…..विपक्षी पार्षदो का कहना है कि सत्तापक्ष के व्दारा उनके एक भी प्रश्न का जवाब नही दिया गया…..कहा कि सत्तापक्ष के पास बहुमत नही था….जिसके चलते महापौर बजट पेश करने से घबरा गए…..इसके साथ ही विपक्षी पार्षदो ने सत्ता पक्ष के उपर भष्ट्राचार करने का आरोप लगा रहे है….वही महापौर ने कहा कि विपक्षी पार्षदो ने सदन की गरिमा को तार तार किया है…..कहा कि विपक्षी पार्षद बजट को सुनने को तैयार नही थे…..जिसके कारण से बजट पेश नही हो पाया….
हंगामे के चलते पेश नही हो पाया बजट नगर निगम धमतरी का,,,,
कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से बंद ट्रेनों को तत्काल शुरू करने राजस्व म...
राष्ट्रपति का नहीं समारोह का होगा विरोध..छात्रों ने उसी समारोह का विरोध करना शुरू कर दिया है केंद्री...
बुजुर्ग परिवार और समाज के मूल स्तंभ होते हैं। वे जीवन भर परिवार और समाज को अपना अमूल्य योगदान देते ह...