जेके एवं वैदेही फिल्म्स के संयुक्त तत्वधान में नारी शक्ति सम्मान समारोह 14 मार्च को ……


रायपुर… जेके फिल्म्स स्व.चंद्रकली पांडे की स्मृति एवं नारी सशक्तिकरण में बनी छत्तीसगढ़ी अपकमिंग वैदेही
फ़िल्म के बैनर तले आगामी 14 मार्च को अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वैदेही नारी शक्ति सम्मान का आयोजन किया जा रहा है
आयोजन की प्रमुख्य सयोंजक सुभाषनि जॉर्ज ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के विकास में योगदान देने व समाज को दिशा प्रदान करने वाली महिलाओं तथा विभिन्य छेत्रों में अपनी उत्कृष्टता दिखाते हुए प्रेरणा का पर्याय बनने वाली महिला शक्तियो को सम्मानित करना ही हमारा धेय है
सम्मान समारोह का आयोजन 14 मार्च को स्थानीय वृन्दावन हॉल सिविल लाइन में शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा , प्रदेश से लगभग 12 उत्कृष्ठ महिलाओ का सम्मान शॉल, श्रीफ़ल ,प्रस्सति पत्र दे कर सम्मानित किया जावेगा ,कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने मुम्बई से साहित्यकार, कवित्री, अभिनेत्री आयशा जीनत अहसान क़ुरैशी को आमंत्रित किया गया जो महिलाओं को अपने अनुभव से वाकिफ़ करेंगी
कॉन्फ्रेंस को आयोजन समिति से अलक राय, व वैदेही फ़िल्म लेखक निर्देशक सागर पांडा भी संबोधित किया |इस अवसर पर आयोजन समिति से सहयोगी के रूप में दिलीप नामपल्लीवार, अरुण बागड़े, राजा बरमाल, नेहा पटेल, राजू नायक, वर्षा बर्मन भी उपस्थित थी
आयोजन में सम्मानिय अतिथियो के रूप मे श्रीमती नीतूअमित सिंह,श्रीमती जय बाला,श्रीमती मिनाक्षी टुटेजा से तिवारी,श्रीमती रूना शर्मा,श्रीमती निशा देवेंद्र यादव, श्रीमती शिल्पा नाहर, इस गरिमामय आयोजन में उपस्थित रहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *