मुंगेली सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ने किया रेफर,,,,चारपहिया वाहन की ठोकर से हुआ हादसा,,,

मुंगेली सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया है। जिन्हें रिफर कर दिया गया है ।घायल युवक की पहचान राहुल मसीह पिता प्रदीप एंव अरविंदर मसीह पिता प्रदीप ग्राम गणेशपुर सिमगा के रूप में की गई है।घटना दिन बुधवार लगभग 10 बजे का है ।राहगीरों ने बताया कि बाइक में सवार होकर दो युवक अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर सरगांव की तरफ से पथरिया नगर की ओर आ रहे थे तभी बीच रास्ते मे ग्राम जरेली पेंड्री पहुचने से पहले मोड़ पर सामने से आ रही चारपहिया वाहन की ठोकर से दोनों युवक रोड नीचे जा गिरे । जिससे एक युवक की पैर मौके पर ही टूट गया ।वही दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया घायल युवकों कोअस्पताल लाया गया
घायल युवकों ने रखा था कटिंग मांस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक अपने साथ एक कपड़े का बड़ा बेग रखे हुए थे जिससे सड़क दुर्घटना होने के बाद युवकों ने उसे खेत की तरफ फेकने की कोशिश की लेकिन घायल होने के कारण दोनों युवक बैग को घटना स्थल से ज्यादा दूर फेक नही पाए

देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों युवकों के द्वारा मांस के छोटे छोटे टुकड़े करके अनेको पालीथिन में रखकर कही ले जा रहे थे।
फिलहाल अभी तक किस चीज का है मांस पता नही चला है
इस घटना में पथरिया थाना प्रभारी अमित कुमार कौशिक ने बताया है कि मांस की जांच कराने के लिए विभागीय डॉक्टर को भेज दिया गया है ।जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *