रायपुर-अंतराष्ट्रीय संत रमेश भाई ओझा का 108 पोथी श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन स्थानीय श्री बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023 तक गुजराती समाज की ओर से किया गया है। इसमें गुजराती समाज (26 घटक) हिस्सा ले रहे हैं।
प्रदेश के बाहर से भी सामाजिकजन पहुंचेगे। कथा का समय रहेगा दोपहर 3 बजे से शाम के 7 बजे तक। शोभा यात्रा 9 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे कालीबाड़ी से इंडोर स्टेडियम तक निकाली जायेगी। रमेशभाई ओझा को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य अतिथि का दर्जा राज्य सरकार की ओर से दी गई है। इंडोर स्टेडियम कथा के लिए सात दिन नि:शुल्क दिए जाने पर महापौर एजाज ढेबर का समाज ने आभार व्यक्त किया है। कथा का लाइव प्रसारण संस्कार टीवी में तथा संदीपनि टीवी में रोज़ किया जाएगा। भाईश्री की कथा की स्वीकृति इतने कम समय में मिलना ही सौभाग्य की बात है, काफी लंबे समय बाद भाई जी का कथा सत्संग रायपुर में हो रहा है।