रायपुर… चर्चित फिल्म बेर्रा,किरिया, त्रिवेणी माया होगे रे ,आगामी फिल्म मिस यू मोर स्वीट हार्ट, जैसी नामी फिल्मो के निर्माता,अभिनेता अक्सर टाइम निकल कर दोनों बेटो के संग देश-विदेश में घूमने एवं सैर सपाटे के लिए निकल जाते है साथ मे अपने अभिन्य मित्रों को भी ले जाने से नही चूकते है ,इसी कड़ी मे विगत 20 दिनों की थाईलैंड यात्रा कर कल ही रायपुर पहुँचे है .. ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि थाईलैंड में एक निर्माता के संग बड़े बजट की हिंदी फिल्म की
तैयारी में जुट गए जिसमे अपने बड़े बेटे भूपेश को एक बड़ी भूमिका की प्लांनिग में जोर शोर से जुटे गए है|