नरेंद्र यादव /= चारामा से लगे हराडुला गांव जिला कांकेर में रेत चोरी जारी है काला बाजारी रात के अंधेरे का माफिया बे धड़क रेत का अवैध उत्खनन कर बेचा जब रहा है, अभी 15जून से 15 अक्टूबर तक सभी रेत खदानों को बंद का आदेश है… लेकिन इस खदान में अभी ट्रेक्टर से निकलते है रेत और फिर जेसीबी से लोड किया जा रहा है इस संबंध में हमारे सहयोगी व्दारा, सहायक खनिज अधिकारी बी के चंद्राकर को कॉल किए थे जानकारी दिया गया है, खनिज अधिकारी व्दारा टीम भेजने की बात कही गई है. पर कोई कारवाही नही की गई अब बात उन सफेदपोश नेता और रेत माफियाओं को जिलें के खनिज सम्पदा को लुटने के लिए खुली छुट दे दिया गया है? …या उनके आने से पहले खुफिया तंत्र से सूचित कर वहां से सभी जेसीबी मशीनों को हटवा दिया जायेंगा…छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में कांकेर जिलें के आम जनता को बैकुफ समझते हुए भोली भाली आम जनता को करारा तमाचा मारते हुए चुपचाप बैठकर सफेदपोश नेता और रेत माफियाओं का काम निपटाते हुए शांत बैठे रहेंगे ये है राज्य का हल
ना तो कानून और ना ही कोई गाइड लाइन सो रही पूरा सिस्टम
बिक गया राज्य