“खबर का असर” खनिज विभाग की सक्रियता से मुरुम माफिया के हाथ पांव फुले , कई गाड़ियों पर की गई कार्यवाही जिला खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही ।

छत्तीसगढ़ की बेशकीमती खनिज संपदा को लूटने में लगे हुए हैं खनिज माफिया

राजधानी के आसपास ही चल रहा है मुरुम का अवैध खनन

गांव के रखवाले ही लूट रहे हैं गांव की संपदा

रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड, आरंग और अभनपुर विकासखंड में भी चल रहा है मुरुम का खनन ।
इन सभी विन्दुओं को लेखवीर ने बड़ी प्रमुखता से उठाया था जिसके चलते जिला खनिज अधिकारी मारवाह ने अपनी टीम के साथ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है आधी रात को भी खनिज विभाग ने रायपुर जिले में कार्यवाही की है ।

      जिला खनिज अधिकारी मारवाह ने चर्चा में बताया कि हमें जैसे ही कोई बात पता चलती है हम कार्यवाही करते है आपने जो भी इनपुट हमें बताया था उसपर हमारे विभाग ने कार्यवाही की है पेनाल्टी वसूली जा रही है ।

      देखने वाली बात ये है कि इस तरह की कार्यवाही से कितने दिन मुरुम माफिया सकते में रहेंगें ? क्या मुरुम का अवैध खनन और परिवहन रुकेगा ? शासन को होने वाली राजस्व की क्षति कब दूर होगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *