रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सरकार और संगठन में फेरबदल की कवायद तेज हो गई है। दिग्गज नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। वहां आलाकमान से मंत्रणा का दौर चल रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रियंका राहुल की बैठक खत्म हो चुकी है।
भूपेश बघेल राहुल गांधी के आवास से निकल चुके है
करीब 15 मिनट तक चली बैठक में कुछ नया होने के भी संकेत हैं।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को हटाने की चर्चा कई दिनों से चल रही है। उन्हें मंत्री बनाकर उनकी जगह अमरजीत भगत को नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। उनके साथ जातीय समीकरण के लिहाज से दो कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाने की योजना है। ऐसे में कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ सकता है।