रायपुर पियुष मिश्रा,,स्वर्गिय भोलेश्वरी बघेल को न्याय दिलाने कि मांग को लेकर आज छत्तीसगढ़ उत्कल गांढा समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशोर महानंद जिला अध्यक्ष बसंत बाघ प्रितम महानंद महामंत्री पंकज जगत जिला महामंत्री जीतू सागर जिला उपाध्यक्ष ध जिवन बघेल राजेश बघेल और समाज के सैकड़ों महिला एवं पुरुष के द्वारा मोवा पूलिस थाना का घेराव किया गया पुलिस प्रशासन ने एक सप्ताह तक का समय मांगा है
6 जून को पॉम विलाजा बिल्डिंग से गिरकर युवती की मौत,हुई जो की 7 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर हुई थी युवती की मौत,,,, भोली बघेल 24 वर्ष के रूप में हुई मृतक की पहचान,,,फ्लैट में घरेलू काम करने जाती थी युवती,,, परिजनों का धक्का दिए जाने की आशंका जता रहे परिजन,,,,परिजनों में भारी आक्रोश,देखने को मिला
ये पंडरी थाना क्षेत्र का मामला,,,है जहाँ युवती की संदिग्ध मौत मामले में परिजनों में आक्रोश,,,जताया और सैकड़ों स्थानीय मोहल्लेवासी पहुंचे थाना घेराव किया
पंडरी थाना का घेराव करने स्थानीय,,,,हत्या की जता रहे आशंका,,,,
समर्थन में पहुंचे बीजेपी ,कई नेता पहुचे न्याय दिलाने पुलिस प्रशासन ने मांगा एक सप्ताह का समय
उत्कल गांढा समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशोर महानंद ने कहा कि हम स्वर्गिय भोलेश्वरी बघेल को न्याय दिलाने कि मांग को लेकर आज छत्तीसगढ़ उत्कल गांढा समाज के लोग ने थाने का घेराव करने आया है पुलिस प्रशासन ने एक सप्ताह का समय मांगा है अगर हमारी मांग पूरी नही हुई तो आगे इससे भी बड़ी कदम उठाया जाएगा