उत्कल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि किशोर महानंद प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी ने स्वर्गीय स्वतंत्र सेनानी मधु बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संबोधित कर कहां स्वतंत्रता सेनानी मधु बाबू अमर रहे उत्कल गौरव मधु बाबू के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और देश कल्याण कार्य करने का मार्गदर्शन दिया है मधुबाबू जी दिखाए मार्ग पर चलकर हम कार्य समाज और देश हित मे कार्य करेंगे छत्तीसगढ़ की एकता और अखंडता और छत्तीसगढ़ में खुशहाली की कामना करते हुए उत्कल दिवस की सभी प्रदेश वासियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं कार्यक्रम आयोजक गोपाल बाघ बबलू बाग आंनद तांडी गोपाल सोनी किशोर चंद्र नायक शरद जाल आशीश तांडी बालेश्वर सोना संतोष सोनी किशोर सोना बेनू चौहान पिंकी निहाल बिंदियां संजय सोनी रोहित निहाल समाजिक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे जय जगन्नाथ