धमतरी,, गोविंद साहू,,,प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई सड़क आज अपनी बदहाली की रोना रो रहा है…. किस्मत को कोस रही है कि कुछ तो बेहतर कार्य होता,,,,हम बात कर रहे हैं सिंगपुर से मोहरा जाने वाली मार्ग का ,,इस मार्ग में करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई है सड़क. जो आज सड़क नही दरारें वाली सड़क के नाम से मशहूर है… जगह जगह पर परते उखड़ गई है…. और जहा पुलिया का निर्माण किया गया है वहां पर सड़क धस चुकी है…
जो भी राहगीर उस सड़क पर गुजरते हैं उनकी गाड़ी फुटबाल की तरह उछल जाती है चाहे वो दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन….. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है…. इतना ही नहीं जहां पर पुल का निर्माण होना था वहां पर पुल नहीं बनाने के कारण बरसात के मौसम में गांव पूरी तरीके से जलमग्न हो जाता है…. और राहगीरों को सफर करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है…
. मोहरा गांव के निवासियों से बात करने पर पता चला की बारिश के दिनों में पुल नहीं बनाने की वजह से पानी एकत्रित होकर लोगों के घरों में घुस जाता है.. जिससे उनकी जनजीवन में काफी कठिनाई झेलनी पड़ती है….
इस सड़क का निर्माण 5/07/2021 में राहुल कंस्ट्रक्शन धमतरी के द्वारा निर्माण किया गयाहै… और इस निर्माण की गारंटी 2025 तक रखी गई है… गारंटी के नाम पर अभी लीपापोती की जा रही है…. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सड़क निर्माण में लगे हुए कर्मचारी अधिकारी ठेकेदार क़ो लाभ पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिए होंगें जो मापदंड बना है उनका उपयोग किया जाना तक विभाग को मुनासिब नही लगा…. जिसके कारण से आज यह सड़क गुणवत्ता विहीन हो गई है… और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है!