धमतरी,,, गोविंद साहू,,,कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी कल 19 अप्रैल को प्रातः 11:00 गोविंदपुर कांकेर निज निवास से प्रस्थान कर 12:00 ग्राम केकरा खोली विकासखंड मगरलोड पहुंचेंगे। यहां वे जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लेंगे इसके पश्चात 1:15 केकरा खोली से प्रस्थान कर 1:30 दुगली विश्रामगृह पहुंचेंगे।इसके पश्चात केकती सेंटर दुगली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात करेंगे। यहां वे बैठक में भाग लेंगे।सांसद मोहन मंडावी दुगली से 4:30 बजे प्रस्थान कर 5:30 बजे गोविंदपुर कांकेर पहुंचेंगे।