धमतरी,,, गोविंद साहू,,,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर घर शौचालय निर्माण करवाया गया था… उसी की तर्ज पर हर घर जल पहुंचाने का कार्य भारत सरकार पूरे देश में अभियान चला कर कररही है ताकि देश के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।जिसमें छत्तीसगढ़ का धमतरी जिला भी शामिल है…. हम बात कर रहें है जल जीवन मिशन के तहत सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 102 ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों की जिससे हर घर में नल से पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है…. वर्तमान स्थिति में अभी 235 ग्राम में काम पूर्ण करने की कवायद चल रही है….. जिसमें लगभग 20 ठेकेदार कार्य करने में लगे हुए हैं….
सहायक अभियंता एसके ठाकुर से बात करने में पता चला बारिश आने तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे और सभी रहवासियों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा।