शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन के लिए ग्रामीणों ने की माँग, कलेक्टर एवं संभागीय संयुक्त संचालक को सौंपा ज्ञापन,,,

नगरी / गोविंद साहू/आदिवासी विकास खंड नगरी के दूरस्थ वंनाचल ग्राम पंचायत ठेनही के आश्रित ग्राम तुमड़ीबहाऱ स्थित शासकीय हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेण्डरी स्कूल में करने के लिए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर धमतरी, संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर, जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी को ज्ञापन सौंप कर शाला उन्नयन की माँग की हैं l धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के अंतिम छोर पर स्थित शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने के लिए ग्राम पंचायत ठेनही, ग्राम पंचायत बेलरबाहरा, ग्राम पंचायत मेचका के सरपंच,शाला विकास समिति तुमड़ीबहार, पालको एवं ग्रामवासियो ने प्रस्ताव पारित कर शासन से नये शिक्षा सत्र में बच्चों के उत्तम शिक्षा की दृष्टिकोण से ग्राम तुमड़ीबहार में हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलने की पुरजोर माँग की हैं l बुधवार को ग्राम पंचायत ठेनही के सरपंच श्रीधन सोम, ग्राम पंचायत बेलरबाहरा की सरपंच श्रीमती कलेश्वरी मांझी, ग्राम पंचायत मेचका की सरपंच श्रीमती विमला धुर्वा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष भानू राम नेताम, बेलर बाहरा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश मांझी, किसान संघर्ष समिति के मिडिया प्रभारी एवं शाला विकास समिति के सदस्य डी.के यादव, कन्हैया लाल नेताम आत्मा राम नेगी सुशील ध्रुव,अश्वनी ध्रुव अशोक यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय धमतरी में अपर कलेक्टर चन्दकांत कौशिक से मुलाक़ात कर शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने के लिए ज्ञापन सौंप कर माँग की l ग्रामीणों ने राजधानी रायपुर जाकर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर श्री के कुमार से मुलाक़ात कर शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने की माँग की हैं l शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार में 19 अप्रैल 2023 को ग्रामीणों एवं पालको की माँग पर शाला विकास समिति की बैठक बुलाई गई थी l शाला विकास समिति की बैठक में शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार के प्रभारी प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह, शाला विकास समिति के अध्यक्ष भानू राम नेताम, ग्राम पंचायत ठेनही सरपंच श्रीधन सोम, पालक गण एवं ग्रामवासियों ने शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार का उन्नयन हायर सेकेण्डरी स्कूल में करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया हैं l सरपंच, पालको एवं ग्रामीणों ने प्रभारी प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह से नये शिक्षा सत्र में हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रारम्भ करवाने के लिए तत्काल उचित पहल करने माँग की l शाला विकास समिति की बैठक में प्रभारी प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने पालकों एवं ग्रामवासियों को बताया कि संस्था स्तर से शाला उन्नयन का प्रस्ताव तैयार कर शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी एवं संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर को प्रेषित करने उचित पहल करने को आश्वस्त किये हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *