भाजपा के गढ़ में 15 वर्षों से काबिज हैं कांग्रेसी सरपंच गोपाल धीवर मृदुभाषी उत्तम चाल चरित्र और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी गोपाल जी को हरा पाना अब भारतीय जनता पार्टी के लिए कठिन है क्योंकि जो उन्होंने विकास ग्राम गोढ़ी जोकि सात बार के सांसद और वर्तमान में त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैश का पैतृक गांव है और लगातार बेस परिवार से कोई ना कोई सरपंच पद हेतु प्रत्याशी बनकर खड़ा होते रहा है उसके बावजूद एक आम आदमी की या यह कहे कि ग्रामीण व्यक्ति की जीत वह भी लगातार 15 वर्षों तक उल्लेखनीय है व्यवहार के दम पर गोपाल जी ने अपनी जीत दर्ज की है उनका मानना है कि पैसा कमाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन मै जनसेवा के लिए राजनीति करता हूं गौड़ी जैसे ग्राम पंचायत को पूरे देश में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प मैंने अपने पहले कार्यकाल से लिया था आज मेरा तीसरा कार्यकाल चल रहा है 7 माह हो चुके हैं और अब तो कांग्रेस की सरकार भी छत्तीसगढ़ राज्य में है तो हम उत्तरोत्तर विकास अपने ग्राम का करेंगे सरकार के तीन महत्वकांक्षी योजना के बारे में उन्होंने बताया कि गौठान का निर्माण हमने चालू कर दिया था लेकिन शासन की एक नई स्कीम आ जाने के कारण स्थल परिवर्तित कर दिया गया और आप हम नए सिरे से नई जमीन का सीमांकन कराकर गौठान का निर्माण कराने वाले हैं और हम ऐसे गौठान का निर्माण कराएंगे संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सर्वश्रेष्ठ पठान होगी और यहां के हितग्राहियों को इसका संपूर्ण लाभ मिल सकेगा
भाजपा के गढ़ में 15 वर्षों से काबिज हैं कांग्रेसी सरपंच गोपाल धीवर मृदुभाषी उत्तम चाल चरित्र और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी गोपाल जी को हरा पाना अब भारतीय जनता पार्टी के लिए कठिन है क्यों जानें
जनता को संबोधित करते हुए cm ने कहा सुरक्षा और बचाव के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन की स्थित...
यादव ठेठवार समाज रायपुर राज वार्षिक अधिवेशन एवं प्रेदश स्तरीय ठेठवार सभा का आयोजन 15 जनवरी को होगा,,...
सौदागर सोनकर सभापति जिला पंचायत ग्राम दतरेगा रायपुर ने उठाई पानी की किल्लत की आवाज़,,किया शासन से नि...