धमतरी, 17 मई 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भटगांव में आयोजित भेंट मुलाकात के दौरान महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इनमें 1. आमदी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा।
- ग्राम पंचायत भटगांव के औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मनराखन देवांगन के नाम पर किया जायेगा।
- ग्राम तुमराबहार व देवपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा।
- ग्राम मोंगरागहन में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।
- ग्राम पंचायत भटगांव के मौली माता मंदिर का जीर्णोद्धार व विभिन्न निर्माण कार्य कराया जायेगा, सड़क निर्माण कार्य भी कराया जाएगा।
- ग्राम देवपुर के हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किया जायेगा।
- विधानसभा क्षेत्र के आत्मानंद स्कूलों में आवश्यक निर्माण व मरम्मत कार्य कराया जायेगा।
- भटगांव गौठान में प्राकृतिक पेंट इकाई स्थापना के लिये मशीनरी व उपकरण क्रय किये जायेंगे।
- महानदी मुख्य नहर के आरडी 390 से 1000 मीटर तक एवं आरडी 1000 मीटर से 15000 मीटर तक लाइनिंग एवं मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।
- भोयना जलाशय के बांध एवं नहरों का जीर्णोद्धार कार्य, सी.सी. लाइनिंग एवं पक्के संरचनाओं का निर्माण कार्य कराया जायेगा।
- मोंगरागहन व्यपवर्तन के बियर, गेट एवं नहरों का मरम्मत कार्य कराया जायेगा।
- अम्बेडकर चौक से गंगरेल तक सड़क निर्माण।
- गोकुलपुर वार्ड से बिलाई माता मंदिर होते हुए नहर नाका चौक तक सड़क निर्माण ।
- नहर नाका चौक से सिहावा चौक तक सड़क निर्माण।
- रत्नाबांधा चौक सिग्नल से ग्राम मुजगहन तक सड़क निर्माण ।
Related posts:
कौसल उपाध्याय की लव के चकल्लस वेब सीरीज जल्द छत्तीसगढ़ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर … दो प्रेमी जोड़ों की ...
बड़ी ख़बर बीजापुर नक्सली वारदात- नक्सलियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर किया जवान को घायल ,पुलि...
स्वदेशी खिलौनों के माध्यम से एक ओर देश की संस्कृति का प्रसार हुआ तो दूसरी ओर अर्थव्यवस्था को भारी ला...