21 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ,,,महिलायें , युवती एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा ,,,

पियुष मिश्रा

21 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में बड़े ही धूम धाम से रामसागरपारा – जवाहर नगर मोहल्ला समिति में अग्रसेन जयंती का शुभारंभ हुआ । जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल एवं प्रचार प्रसार आयुष मुरारका ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे तोरण बनाओ, गाँव की गोरी शहर की छोरी , हमारी आस्था , हमारी संस्कृति , किड्स फैंसी ड्रेस एवं डांस आयोजित की गई जिसमें महिलायें , युवती एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम के उद्द्घाटन समारोह में अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल जी , महामंत्री मनमोहन अग्रवाल , कोषाध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ,सलाहकार श्री कैलाश मुरारका , रमेश चंद अग्रवाल , उपाध्यक्ष सतपाल जैन , संगठन मंत्री श्री योगी अग्रवाल , महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती माया मुरारका , महामंत्री श्री ममता सुभाष अग्रवाल , युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल , युवती मण्डल अध्यक्ष शिवंगी अग्रवाल एवं मोहल्ला संरक्षक श्री संजय अग्रवाल एवं कुमार मंगलम अग्रवाल , मोहल्ला संयोजक आयुष अग्रवाल , सहसंयोजक बजरंग अग्रवाल, महिला संयोजिका बॉबी जैन , ज्योत्सना अग्रवाल , युवा मंडल संयोजक शुभम् अग्रवाल ,युवती मण्डल संयोजिका निधि अग्रवाल ,अदिति अग्रवाल एवं मोहल्ला समिति की अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *