रायपुर पियुष मिश्रा,,,,छत्तीसगढ़ उत्कल समाज गाढा समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशोर महानंद के नेतृत्व में मृतिका स्वर्गीय भोलेश्वरी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ उत्कल गाढ़ा समाज के लोग मोवा थाने का घेराव किया। भारी संख्या में समाज के भाई बहन लोग मौजूद थे इसमें जिला अध्यक्ष बसंत बाघ महामंत्री प्रीतम महानंद जिला मंत्री पंकज जगत जिला उपाध्यक्ष जीतू सागर जीवन बघेल राजेश बघेल और समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष के द्वारा मुंह थाना घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया प्रदेशाध्यक्ष श्री किशोर महानंद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया पुलिस प्रशासन ने एक सप्ताह तक का समय मांगा है प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर महानंद ने कहा कि पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा तो उग्र आंदोलन करेंगे।