रायपुर “पियुष मिश्रा,,,अग्रवाल महिला मंडल रायपुर ” सभी आदरणीया सदस्यों द्वारा पूरी रायपुर टीम के साथ महिला मंडल कार्यकारी सदस्य शशि अग्रवाल (मोवा) के सौजन्य से स्वयं भोजन रूपी प्रसाद वितरण आज गुरुवार 22 जून 6:11 बजे संध्याकालीन भोजनप्रसाद वितरण सेवा मे, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से एम्स हॉस्पिटल में ईलाज करवाने आये, मरीज़ो उनके परिजनों एवं सैकड़ों-हजारों जरूरत-मंदो को, भरपेट भोजनप्रसाद एवं खीर-पूड़ी की वितरण ,सेवा, सादर समर्पित किया गया है
GET TOGETHER होने का एक बहाना भी है ।
जन सेवा अन्न सेवा टाटिबंध
भोजन वितरण सहयोग की जानकारी प्रदान करते हुए प्रमुख मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल प्रभारी कैलाश मुरारका जी के कर कमलों द्वारा किया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष किरण अग्रवाल अपनी पूरी सहित महिला मंडल टीम सहित कंचन अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, अनीता महलका, निर्मला अग्रवाल,शशि अग्रवाल किरण गोयल,एकता मिशन, विमला अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, ललिता मित्तल, प्रतिभा अग्रवाल किरण छावचरिया,पायल अग्रवाल,, गिरजा खेमका, प्रियंका अग्रवाल, विमला अग्रवाल ,सीमा भगत, ज्योति अग्रवाल ,निधि सरावगी उपस्थित रहे ।
महिला मण्डल समय समय पर गर्मी के दिनों में छाछ, मट्ठा, ठंठा पानी , शरबत वितरण लगातार किया जा रहा है।आगे भी मरीजो एवं उनके परिजनों के लिए यह पुनीत कार्य निरंतर किया जाता रहेगा । उक्तासय की जानकारी प्रचार प्रमुख ज्योति अग्रवाल एवं निधि सरावगी ने प्रदान की। 💐💐🙏🏻🙏🏻
नर सेवा ही नारायण सेवा है,,,मानव सेवा ही जीवन का सर्वोच्च कार्य है,,,,
नारायणपुर जिले के ओरछा बालिका आश्रम से लगातार आदिवासी बालिकाओं का लापता होना कांग्रेस सरकार की बड़ी व...
स्वदेशी खिलौनों के माध्यम से एक ओर देश की संस्कृति का प्रसार हुआ तो दूसरी ओर अर्थव्यवस्था को भारी ला...
आराध्या फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले राम जी के ऊपर ऐतिहासिक व भव्य गाना का निर्माण राज साहू ने किया ...