कांग्रेस भवन के द्वार की पूजा अर्चना कर विकास उपाध्याय ने सौंपा पश्चिम विधानसभा की दावेदारी का आवेदन
इस बार भी जनता का प्यार मुझे मिलेगा और मैं जनता की सेवा निरंतर करता रहूंगा
रायपुर कांग्रेस पार्टी में इन दिनों प्रत्याशियों की दावेदारी का आवेदन देने की कतार लगी हुई है, 1 दिन पूर्व आकाश शर्मा, विनोद तिवारी, पंकज शर्मा समेत कई दावेदारों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को आवेदन सौंपा, मंगलवार को पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने भी अपनी दावेदारी का आवेदन सौंप दिया है, इसके पूर्व विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कांग्रेस भवन के द्वार पर पूजा अर्चना की उसके बाद अंदर घुसे, गौरतलब है कि विकास उपाध्याय अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं और अपने सहज व्यक्तित्व के लिए जाने भी जाते हैं, आवेदन सौंपने के बाद विकास उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम की जनता का प्यार मुझे हमेशा मिलता है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी जनता का प्यार मुझे मिलेगा और मैं जनता की सेवा निरंतर करता रहूंगा