जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 के जिला पंचायत सदस्य राम कृष्ण साहू क़ा भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश ।
श्री राम कृष्ण साहू ने आज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा डॉ रमन सिंह से मिल कर भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए डॉ रमन सिंह जी से मिल कर आशीर्वाद प्राप्त किया ..पूर्व मुख्यमन्त्री डॉ रमन सिंह जी ने रामकृष्ण साहू को गमछा भेट कर विधिवत भाजपा में प्रवेश दिलाया ..
ज्ञातव्य है क़ि रामकृष्ण साहू जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष रहे है
उनके भाजपा प्रवेश पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बधाई दी है l कबीरधाम जिला शुरू से ही भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का क्षेत्र रहा है दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के दल को तोड़ने की कोशिश कर दिया रही है यदि सत्ताधारी अंग्रेज की बात की जाए तू वहां प्रदेश के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर का क्षेत्र होने के नाते कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय लोगों को कांग्रेस प्रवेश कराने की कोशिश कर रही है वहीं डॉ रमन सिंह जो पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ रहे हैं उन्होंने भी अपना प्रभाव इस क्षेत्र में बनाए रखने के लिए साम-दाम-दंड-भेद की राजनीति कर रहे हैं