पिछड़ा वर्ग कांग्रेस द्वारा 25 अगस्त को श्री बी.पी.मंडल का हसौद में जन्मोत्सव मनाया गया,,,


पीयूष मिश्रा

अखिलभारतीय कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने संपूर्ण राष्ट्र में 25 अगस्त 2023 को श्री बी पी मण्डल जी का जन्मोत्सव मनाने का प्रदेश अध्यक्षों को निर्देशित किया है
इसी तारतम्य में सक्ती जिला के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद मुख्यालय में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर जी की उपस्थिति में बी पी मण्डल जी की 105 वी जयंती मनाया गया। डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर जी ने संबोधित करते हुए कहा कि मंडल आयोग का गठन वर्ष 1979 में सामाजिक शैक्षिक रूप से पीछे वर्ग की पहचान के उद्देश्य से किया गया था इस आयोग का नेतृत्व भारतीय सांसद श्री बीपी मंडल के द्वारा किया गया था 1980 में मंडल आयोग की रिपोर्ट में पीछे वर्ग के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में 27 फ़ीसदी का आरक्षण की सिफारिश की गई थी आज से परिदृश्य में भारतीय राजनीति में आरक्षण इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि इसके जिक्र मात्र से सरकारी बैन और बिगड़ जाती है l उक्त कार्यक्रम को श्री सुरेन्द्र भार्गव प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी , चंद्र कुमार सोनी प्रदेश सचिव ओबीसी कांग्रेस छत्तीसगढ़, श्री विजय चन्द्रा जिलाध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस जिला शक्ति , सतीश महेश महासचिव संगठन प्रभारी युवा कांग्रेस, रामकुमार शास्त्री प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैजैपुर, ओमप्रकाश बर्मन उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जैजैपुर ने संबोधित किया । कार्यक्रम का आभार श्री किशोर चन्द्रा ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस हसौद ने किया वही कार्यक्रम का संचालन रामकिशन घृतलाहरे ने किया l उक्त कार्यक्रम में रमेश कश्यप, शत्रुहन चन्द्रा, मोहन धीरहे , प्रभात लहरे , गोपाल भारद्वाज, रामेश्वर चन्द्रा, रमहैया खूंटे , राकेश खूंटे , दिलसाय लहरे , नंदा नायक , संतोष लहरे, खिलेश बर्मन , करन लहरे , कटेश्वर चन्द्रा, गुलशन कुर्रे , योगेंद्र धिरहे, रोशन भारती , निखिल कश्यप एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *