रायपुर,,,, पीयूष मिश्रा
सहायक शिक्षक पोस्टिंग पदस्थापना में एक लंबी चुपी के बाद फिर हलचल नज़र आ रही है लेखवीर पत्रिका ने इस पूरे मामले को कई बार उठाया है और खबर का असर है कि शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए निरस्तीकरण के लिए समन्वय समिति को नोट शीट पर हस्ताक्षर करके भेज दी है ।और दोषी लोगों पर fir के निर्देश भी दे दिए हैं ।यहां हम आपको बता दे कि समन्वय समिति के मुखिया मुख्यमंत्री होते हैं ।
इस पूरी प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर लेंन देन की बाते सामने आई थी और पोस्टिंग लेंन देन करके मनचाही जगह पर की गई थी यहां ये भी बताना लाजमी होगा कि 4000 सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के बदले बडे जिलों कस्बो में पोस्टिंग दी गई थी ।जिसके खुलासा होने पर शिक्षा मंत्री ने 3 जेडी समेत 10 जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित किया था। ये पूरा घोटाला पूर्व मंत्री के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है और यदि सूत्रों की माने तो इनके तार बगले में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से जुड़े हुए है।