कोरोना के कारण फीका पड़ा राखी का पवित्र त्योहार, व्यापारी भी असमंजस में

डेविड साय बलौदा बाजार

बलौदाबाजार जिले में इस बार कोरोना वायरस के चलते रक्षा बंधन का त्यौहार फीका रहने वाला है,आपको बता दें कि बलौदाबाजार में एक के बाद एक लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की वजह से बलौदाबाजार जिले में भय व्याप्त है और बलौदाबाजार जिले के सभी 9 नगरीय निकाय क्षेत्रों में आगामी 6 अगस्त तक लॉकडाउन रहने वाला है हालांकि रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर ने लॉकडाउन की छूट को आगे बढ़ाते हुए 1 अगस्त तक कर दिया इस दौरान किराना, राखी और मिठाई की दुकान सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 तक खुली लेकिन इसका लाभ भी व्यापारियों को नहीं मिला,गौरतलब है कि लॉकडाउन में छूट पहले 30 जुलाई तक निर्धारित किया गया था जिसे बाद में बढाते हुए रात 1 अगस्त तक किया गया लेकिन आमजन तक इसी सूचना देर से पहुंचने के कारण बाजार से रौनक गायब रही।

3 अगस्त को रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार हैं इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती,हर साल इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस त्यौहार के 15 दिन पहले ही बाजारों में रौनक रहती है और कपड़ा,मिठाई और राखी की दुकानों में लाखों रुपयों का व्यापार होता है लेकिन इस बार देश में कोरोना वायरस की काली छाया ऐसी पड़ी की व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है,,कसडोल नगर की रहने वाली स्वेता सैमुअल राखी लेने पहुँची थी उनसे बात करने पर उन्होंने कहा 3 अगस्त को रक्षाबंधन हैं ऐसे में दुकानों को खोलने की छूट देनी चाहिए हालांकि उन्होंने ये भी कहा भले समय सुनिश्चित कर दे औऱ कम से कम 5 बजे तक खुलने का समय निर्धारित करे ताकि ग्राहक मनमुताबिक समान ले सकें, व्यपारी व्यपार कर सकें,, व्यपारीयो में कैलाश तलरेजा, प्रशांत जायसवाल से बात करने पर उन्होंने भी कहा दुकान खोलने का समय 12 से बढ़ाकर 5 बजे तक करे ताकि जो लागत व्यपार में लगाए है वो निकल सके ताकि व्यपारी राहत की सांस ले सके ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *