पीयूष मिश्रा,,,
रायपुर आगामी विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से एक और प्रबल दावेदार का नाम सामने आया है, पहले भी रायपुर पश्चिम से कई दिग्गज दावेदार सामने आये है| जिनमे मुख्य रूप से उत्तम जायसवाल, यूथ विंग जिल सह सचिव युवा नेता विकास दास मानिक पुरी (विक्की), प्रदेश सह सचिव युवा प्रदुमन शर्मा, बलवंत सिंह, अनुषा जोसफ जी, अब नंदन सिंह का नाम आने से रायपुर पश्चिम में एक रोमांचक मोड़ आ गया है, पार्टी किस पर विश्वास करती है क्योंकि नंदन सिंह का रायपुर पश्चिम और रायपुर ग्रामीण दोनों जगह काफी दबदबा है,
एक समाज सेवी, पर्यावरण संरक्षक, गरीब मजदूरों के हक़ के लिए लड़ना, गरीबों के बच्चोँ शिक्षा में सहयोग, मुख्य रूप इन क्षेत्रो में सेवा करते हैं, नंदन सिंह लगभग 10 वर्षों से पार्टी से जुड़े है और अभी रायपुर के जिला अध्यक्ष है, दिन दयाल उपाध्याय नगर में एक चर्चित चेहरा है रायपुर पश्चिम में भी एक कद्दावर नेता हैं, नंदन सिंह का सभी समुदायों के साथ बड़ा भाईचारा है, रायपुर पश्चिम एक छोटा भारत के रूप में जाना जाता है, यहाँ पर भोजपुरी, बिहारी, तेलगु, उड़िया, मुस्लिम,सिक्ख और सभी समुदायों के लोग रहते हैं उनसे भी उत्तम जसवाल जी प्रदेश सचिव , जिल अध्यक्ष नंदन सिंह का काफी मेलजोल है इसी कारन से इनको फायदा मिल सकता है, अब यदि पलड़ा किसी और का भरी होता है तो यह भविष्य के गर्भ में है