पियुष मिश्रा
रायपुर -: छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले आगामी चुनाव में राजनीतिक दल अपने-अपने पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं राज्य के सत्ता दल कांग्रेस और केंद्र के सत्ता पर आसीन भाजपा को टक्कर देने बसपा व गोगपा में आज गंठबंधन हो गई है ।
छत्तीसगढ़ राज्य अगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी 53 सीट पर हाथी छाप के सिंबल पर अपने प्रत्याशी उतारेगी वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 37 सीट पर अपने सिंबल कुल्हाड़ी छाप पर अपने प्रत्याशी उतार कर कांग्रेस भाजपा को टक्कर देगी और छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार बनाने के लिए पुरी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे बसपा सुप्रीमो बहन मायावती केन्द्र में अकेली ही लडना घोषणा कर चुकी हैं।
पर छत्तीसगढ़ बसपा युनिट के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ के कोआडनेटर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम साहब एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मां श्याम सिंह मरकाम के संयुक्त बैठक में समझौता हुआ जीसमे बसपा नेता माननीय दाऊराम रत्नाकर के उपस्थिति में आज गंठबंधन हो गया है।