पियुष मिश्रा
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के महंत लक्ष्मी नारायण वार्ड, 43 के गोवर्धन चौक में श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, अध्यक्ष,छत्तीसगढ़, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल यादव, ठेठवार समाज के युवाओं के साथ भेंट मुलाकात करने पहुंचे। श्री अग्रवाल का युवाओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किये। श्री अग्रवाल ने युवा सभा को संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सदैव युवाओं के विकास के लिए कार्य कर रही है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य ऐसा राज्य है जहां सबसे कम बेरोजगारी दर है। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कर्मकार कल्याण मंडल में युवाओं के लिए प्राथमिक शिक्षा से लेकर ऊंच शिक्षा तक की पढ़ाई के लिए योजनाएं बनाई गई है। मेरा सभी युवा साथियों से निवेदन है की इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को सफल बनाएं, और छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाए।
इस अवसर पर श्री समीर अख्तर जी, श्री देवेंद्र यादव जी, श्री मन्नू यादव जी, श्री उत्तम साहू जी, श्री वीरेन्द्र देवांगन जी, श्री कमलेश नथवानी जी, श्री बंशी कन्नौजे जी, यादव समाज के श्री निखिल यदु जी, श्री ललित यदु, श्री आकाश यादव जी सहित भारी संख्या में समाज के युवा साथी मौजूद रहे।